इंदौर जिला उपभोक्ता आयोग ने अभिनेता शाहरुख़ खान और BYJU पर लगाया 50 हज़ार रूपये का जुर्माना
- Hindi
- April 29, 2023
- No Comment
- 1002
इंदौर जिला उपभोक्ता आयोग ने ऑनलाइन कोचिंग प्लेटफार्म BYJU के खिलाफ एक सिविल सेवा की अभ्यर्थी की शिकायत पर अभिनेता शाहरुख़ खान और BYJU पर 50 हज़ार रूपये का जुर्माना लगाया है।
शिकायतकर्ता ने आयोग में शिकायत कर खान और BYJU पर भ्रामक प्रचार का आरोप लगाया था।
शिकायतकर्ता एक महिला है जिसने BYJU में लोक सेवा की परीक्षा की तैयारी के लिए पंजीकरण कराया था।
शिकायतकर्ता महिला ने ऑनलाइन कोचिंग प्लेटफार्म BYJU और खान पर अनुचित व्यापर और झूठे प्रचार का आरोप लगाया था।
आयोग ने खान और BYJU के प्रबंधक को महिला को 50 हज़ार रूपये देने का आदेश दिया है। आयोग ने BYJU को महिला द्वारा भुगतान की गई फीस को भी वापस करने का निर्देश दिया है।